December 26, 2024

वीडियो:: पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में पुलिस कर रही ऐसा काम लोग हुए हैरान, उम्मीद टूट चुकी थी…बस्तर पुलिस का किया धन्यवाद

0
download (9)

संवाददाता: विजय पचौरी, (जगदलपुर बस्तर) छत्तीसगढ़

जगदलपुर/बस्तर: छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर जिले में अलग-अलग जगहों से मोबाइल गुम एवं चोरी की शिकायत साइबर सेल थाना एवं पुलिस कार्यालय में मोबाइल धारकों के द्वारा किया गया था पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने इसे संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्यवाही की जिस पर पुलिस विभाग द्वारा लोगों के गुम हुए चोरी हुए मोबाइल गाड़ियां सोने की चेन जैसी सामान को बरामद किया गया है।

https://youtu.be/-764zE8h_W0

इससे पहले भी दो बार पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में 100 मोबाइल लोगों को बांटे जा चुके हैं साइबर सेल के माध्यम से गुम मोबाइल चोरी मोबाइल धारकों को वापस करने एवं अन्य मामलों में जप्त शुदा संपत्ति संबंधित संपत्ति स्वामी को वापस दिलाने के संबंध में टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत साइबर सेल जगदलपुर के माध्यम से 62 नग मोबाइल 1 नग सोने की चेन 2 नग मोटरसाइकिल को आज पुलिस अधीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में 10 लाख रुपए से अधिक के सामानों का वितरण किया गया इससे पहले भी 100 मोबाइल लोगों को बांटे जा चुके हैं लोगों के चोरी हुए मोबाइल घूमे हुए मोबाइल और अन्य सामान मिलने की उम्मीद नहीं थी मगर बस्तर पुलिस जिस प्रकार से काम कर रही है।

अब लोगों की उम्मीद बस्तर पुलिस के प्रति बड़ी है लोगों ने कहा है कि उन्हें घूमे हुए सामान मिलने की उम्मीद ही टूट चुकी थी मगर जिस प्रकार से बस्तर पुलिस काम कर रही है और आज हमें अपने मोबाइल अन्य सामग्री मिली है जिससे हम बहुत ही खुश हैं और बस्तर पुलिस का धन्यवाद करते हैं

बाईट पुलिस अधीक्षक दीपक झा जगदलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed