December 25, 2024

प्रदेश में धान खरीदी को लेकर हो रहे विलंब पर भाजपा ने सीएम बघेल और कृषि मंत्री को प्रतिकात्मक तौर पर भेजा बारदाना बतौर तोहफा

0
IMG-20201111-WA0044

रायपुर: धान खरीदी को लेकर हो रही लेट लतीफी के चलते भाजपा ने प्रतिकात्मक तौर पर आज दीपावली मे मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को बारदाना बतौर तोहफा उनके आवास भेजा। गौरतलब है प्रदेश मे इस बार बंपर उत्पादन हुआ है प्रदेश के किसान धान खरीदी को लेकर लगातार चितंत है सभी जिलों मे कटाई का कार्य जोरों से चल रहा है लगभग आधे जिलों मे कटाई भी हो चूकी है ऐसे मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने आज रायपुर के मुख्य डाकघर जाकर किसानों की पीड़ा को समझते हुए बोरा गिफ्ट पैक करके मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को भेजा।

इस दौरान चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हम लोकतंत्र का सम्मान करते है इसलिये अभी प्रतिकात्मक तौर पर सरकार को बोरा भेज रहे है क्योंकि राज्य सरकार बारदाना कमी का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और बिना वजह केंद्र सरकार पर दोष मढने का कार्य कर रही है जबकि केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सेंट्रलपूल मे चावल का कोटा भी बढ़ाया और तय रकम भी राज्य सरकार को भेजा है। ऐसे मे इस सरकार की संवेदना जागे इसलिए ये कदम उठाया गया है। भाजपा नेता गौरीशंकर ने कहा इस सरकार की मंशा कम से कम धान खरीदने की है इसलिए लगातार ऐसे नये नये बहाने खोज रही है जिससे किसान परेशान हो और सोसायटी तक ना पहुँचे इसके पहले पंजीयन और गिरदावरी के नाम से प्रदेश के किसानों को बिना वजह परेशान किया गया और ये सब चीज सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर किया जा रहा है।


सरकार आज भी चाहे तो राशन दुकान व अन्य समीतियो से बारदाना मंगवाकर धान खरीदी प्रारंभ कर सकती है दरअसल नीयत सही नहीं है इसलिये ये जिम्मेदारी से बचने का प्रयास है। अगर सरकार ने धान खरीदी जल्द प्रारंभ नहीं किया तो भाजपा और किसान मिलकर आंदोलन को बाध्य होंगे। मुख्य डाकघर मे बकायदा बारदानो को स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को भेजा गया इस दौरान रविकांत तिवारी ऐतराम वर्मा सुभाष साहू समेत किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *