दिव्यांग बच्चों के साथ ग्रामीण विधायक के लाडले पुत्र ने मनाया अपना जन्मदिन, कहा- ऐसे कार्यों से मिलता है सुकून

रायपुर/ माना – बीजेपी ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के लाडले पुत्र का आज जन्मदिन है। लाडले पुत्र मैकमिलन साहू ने हर साल की तरह इस साल माना कैम्प स्थित छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद में दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों के बीच में केक काटकर जन्मदिन मनाया.वहीं मैकमिलन ने सभी दिव्यांग बच्चो को कपड़े का वितरण किया और बच्चों के बीच में अपना समय बिताया.

इस कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, नगर पंचायत माना कैम्प के अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष, के ऐबु, युवा मोर्चा माना मंडल अध्यक्ष नरेश पिल्ले, पार्षदगण सहित सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मैकमिलन साहू के जन्मदिन पर बधाइयां दी. जन्मदिन के मौके पर साहू ने कहा कि ऐसे कार्यों से उन्हें बहुत अच्छा लगता है और वह प्रत्येक वर्ष इन्हीं बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना कर आनंद अनुभव करते है.