स्पाइक होल की चपेट में आए दो जवान,संत कुमार कोमरे और महेश गटपल्ली को आईं चोटें ,सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी

बीजापुर – जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए स्पाइक होल की वजह से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई, जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे।
जब सुरक्षाबलों की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी जवानों का पैर स्पाइक होल में पड़ गया। इस घटना में STF के आरक्षक संत कुमार कोमरे को दाहिने हाथ में और बस्तर फाइटर के आरक्षक महेश गटपल्ली को पैर में चोट आई।
घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है और वे जल्द स्वस्थ हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली स्पाइक होल और प्रेशर बम का इस्तेमाल करते हैं। ये जाल आमतौर पर जंगल के रास्तों पर बिछाए जाते हैं, ताकि जवान या ग्रामीण घायल हो जाएं।
इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।