कवासी लखमा को EOW ने किया गिरफ्तार,इससे पहले ED ने लखमा को भेजा था जेल,कोर्ट ने पूर्व मंत्री को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

रायपुर – पूर्व मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है। अब EOW ने भी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 5 दिन की रिमांड दी। अब 7 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू उनसे पूछताछ करेगी।
ईओडब्ल्यू ने प्रोडक्शन वारंट के तहत कवासी लखमा को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले फरवरी में उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने 20-21 मार्च को ईओडब्ल्यू ने उनसे शराब घोटाले को लेकर पूछताछ की थी। उस समय उन्होंने खुद को अनपढ़ बताकर कई सवालों को टाल दिया था। अब उनकी गिरफ्तारी की खबर से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है।
ईओडब्ल्यू का कहना है कि इस घोटाले में कई बड़े अधिकारी और व्यापारी शामिल हो सकते हैं। कवासी लखमा से पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।