पुलिस-नक्सली मुठभेड़:फोर्स ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर,AK 47, SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार किए बरामद
नारायणपुर – छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका नारायणपुर जिले में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। जहां पुलिस फोर्स ने चार नक्सलियों को ढेर किया है। वहीं एक जवान भी शहीद हो गया। इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। जानकारी मिल रही है कि एक हजार जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। जहां चार जिलों की पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को घेरा है। पुलिस ने सभी वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं।
नारायणपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जहां मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर किए गए हैं। वहीं 1 जवान शहीद हो गया। पुलिस ने सभी वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसी के साथ ही AK 47, SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं।