एयरपोर्ट पर हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत
गुजरात – पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. इसके दो महीने पहले तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के बाद तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी हुई, जिसके बाद वो क्रैश हो गया. उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर में दो पायलट के साथ तीन अन्य लोग सवार थे. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
इस हादसे पर अब तक कोस्टगार्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. यहां 2 महीने पहले भी इस तरह का हादसा सामने आया था.