December 23, 2024

भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत

0
road-accident-2-1-sixteen_nine

आगरा – भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात हुआ. खंदौली थाना क्षेत्र के पास माइलस्टोन 161 पर दो कार और एक कैंटर की टक्कर हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1.30 बजे एक ट्रक और कैंटर की भिड़ंत हुई थी. कैंटर यमुना एक्सप्रेसवे पर रास्ते में खड़ा हो गया. इसी दौरान पीछे से आ रही कार सवाल उतरकर कैंटर चालक का हाल पूछने लगे. तभी पीछे से आ रही एक कार ने चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें चार की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed