विधानसभा शीतकालीन सत्र- विधायक चंद्राकर ने अपने ही मंत्री साव को सदन में घेरा,पूछा स्मार्ट सिटी, पर्यटन मंडल, निगम प्रोजेक्ट में कहां क्या हुआ?
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में चर्चा की जा रही है। इसी बीच अजय चंद्राकर ने भी अपने मंत्री को सदन में घेरा। उन्होंने सदन में बूढ़ातालाब में सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाया। जवाब देते वक्त नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव घिर गए। चंद्राकर ने पूछा किस-किस मद से राशि खर्च की गई है। इस पर अरुण साव ने कहा सभी काम स्मार्ट सिटी से हुए हैं। पर्यटन मंडल, निगम और स्मार्ट की राशि खर्च हुई है। इस मामले की जांच कराई जाए। सदन में अरुण साव ने परीक्षण कराने की बात कही। वहीं राजेश मूणत ने कहा तीन-तीन एजेंसियों ने काम किया है। 6 करोड़ का फाउंटेन लगाया है, लेकिन ये बंद है।