कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ मे कोरोना का केएचआर जारी, पिछले 24 घंटो मे 22 कोरोना संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम
रायपुर; छत्तीसगढ़ में कल शनिवार को कोरोना की रफ्तार धीमी रही, लेकिन मौत के आंकड़े डरावने हैं। 24 घंटे में 1571 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गई। इनमें रायगढ़ जिले से सबसे अधिक 6 मौत हुई है। 22 मौत में 9 की जान कोविड से और 13 की जान अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होने के कारण हुई है। 229 मरीज अस्पताल से और 963 मरीज होम आइसोलेशन पर ठीक हुए। इस तरह 24 घंटे में 1192 मरीज डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 99 हजार 562 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इनमें 1 लाख 73 हजार 872 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 2434 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 23256 है