नेंद्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़,दो वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर
बीजापुर – नेंद्रा के जंगलों में CRPF, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया है। इसी के साथ ही नक्सलियों के पास से पिस्टल, टिफिन बम समेत अन्य सामग्री दूसरे इलाकों से जब्त की है।
बता दें कि एक दिन पहले जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर किया था। आज फिर दो नक्सलियों को ढेर किया है। यह पुलिस फोर्स के लिए बड़ी सफलता है। वहीं कल यानी 14 दिसंबर को अमित शाह आने वाले वे सरेंडर करने वाले नक्सलियों से बात करेंगे।
बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि बासागुड़ा थाने के नेंद्रा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी है। इसमें दो वर्दीधारी नक्सली ढेर कर दिए। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।