पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, हैदराबाद पुलिस ने किया अरेस्ट
हैदराबाद – एक तरफ पुष्पा-2 फिल्म का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है. हुआ यह कि हैदराबाद के संध्या थिएटर वाले मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हो गई है. 4 दिसंबर को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान एक भगदड़ मच गई उसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था.