स्कूलों को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, एक्शन में पुलिस
दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फिर से कई प्राइवेट स्कूलों में बम की धमकी मिली है. बमों की धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को दी गई है. डीपीएस स्कूल में सभी पेरेंट्स को आज छुट्टी का मैसेज किया गया है. इस बार भी बम की धमकी ईमेल से मिली है. देर रात 12 बजकर 54 मिनट पर ये ईमेल भेजी गई है.
अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?