किसानों का दिल्ली कूच,शंभू बॉर्डर से पैदल जाएंगे, हरियाणा में बल तैनात
पंजाब-हरियाणा (शंभू बॉर्डर) से किसान दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। एमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर किसान शुक्रवार 1 बजे शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ेंगे। हरियाणा ने दोनों बॉर्डर पर अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की है। वहीं, अंबाला-दिल्ली सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए बैरिकेडिंग कर दी गई है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने समाचार एंजेंसी से बातचीत में कहा, केंद्र और राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्हें किसानों के ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ने से समस्या है। 100 किसानों का समूह शांतिपूर्वक आगे बढ़ेगा। बैरिकेड्स तोड़ने का इरादा नहीं है। हमें उम्मीद है कि सरकार शांतिपूर्वक विरोध करने की अनुमति देगी।