दर्दनाक सड़क हादसा,टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 3 की मौत
सूरजपुर – जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मनेंद्रगढ़ से शादी की पार्टी में एक परिवार शामिल होकर वापस अंबिकापुर लौट रहा था. इसी दौरान एन एच 43 मार्ग के चंदरपुर के पास उनके कार का टायर फट गया. टायर फटने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक अंबिकापुर जिले के हैं. हादसे में घायल 3 लोगों को सूरजपुर जिला अस्पताल से अंबिकापुर रेफर किया गया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.