झारखंड में एक बार फिर सोरेन, आज शाम 4 बजे लेंगे शपथ
रांची। झारखंड में एक बार फिर सोरेन सरकार बनने जा रही है. 28 नवंबर को शाम 4 बजे हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. चौथी बार सोरेन राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होगा, इसकी लिस्ट आ गई है. इसमें राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह समेत इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता शामिल होंगे.
अभी तक तय हुआ कि अकेले हेमंत सोरेन ही शपथ लेंगे. ऐसे में कांग्रेस के रणनीतिकारों को लगा कि गठबंधन में अकेले सोरेन शपथ लेंगे, कांग्रेस से कोई नहीं होगा तो कांग्रेस नेतृत्व के वहां मौजूद रहने पर सवाल होंगे, ऐसे में आज देर शाम कांग्रेस रणनीतिकारों ने जेएमएम नेतृत्व से बात की है. इसके बाद हेमंत इस बात पर तैयार हैं कि कांग्रेस अपने मंत्रियों के नाम तय कर ले.