December 23, 2024

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, 12 हजार रुपये की ले रहा था रिश्वत, एसीबी टीम की कार्रवाई

0
IMG-20241127-WA0021_copy_1280x720-780x470

बलरामपुर – जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत पटवाही हल्का नंबर 17 ओकरा के पटवारी पवन पांडेय को एसीबी सरगुजा की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। ओकरा निवासी अजय पावले के पिता की मौत हो गई थी। अजय पावले ने फौती नामांतरण एवं रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए आवेदन किया था। पटवारी पवन पांडेय ने फौती नामांतरण एवं रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगा।

दो हजार दिए, ACB से की शिकायत

अजय पावले ने 20 हजार रुपये दे पाने में असमर्थतता जताई एवं दो हजार रुपये बतौर रिश्वत पवन पांडेय को दिया। पवन पांडेय ने इसके बाद भी काम नहीं किया। पटवारी ने अजय पावले से 12 हजार रुपये नगद एवं दो क्विंटल मक्का मांगा। परेशान होकर अजय पावले ने परेशान होकर इसकी शिकायत ACB कार्यालय अंबिकापुर में की।

ACB की टीम ने फोन रिकार्डिंग से रिश्वत मांगने की पुष्टि की। बुधवार को कार्रवाई के लिए ACB के DSP प्रमोद कुमार खेस की टीम राजपुर पहुंची।

घर में रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी

पटवारी पवन पांडेय ने राजपुर स्थित आवास में कार्यालय बनाया है। ACB की टीम के योजना के अनुसार शिकायतकर्ता अजय पावले ने जैसे ही पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत की रकम दी, ACB की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। उसके पास से केमिकल लगे नोट बरामद किया गया है। ACB ने पटवारी के खिलाफ धारा 7 व 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ACB टीम ने पटवारी के घर में जांच की। हालांकि पटवारी के घर बड़ी रकम नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed