मंदिर हसौद में झाड़ियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक और मर्डर का मामला सामने आया है। राजधानी से सटे मंदिर हसौद में युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था। लकड़ी इकट्ठा करने गई महिलाओं ने बॉडी देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मृतक युवक की पहचान मप्र के सीधी निवासी रमेश काल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।