युजवेंद्र चहल पर धनवर्षा, पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा
नई दिल्ली। फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का दिन आ गया है। सऊदी अरब के जेद्दा में आज से 2 दिनों तक स्टार खिलाड़ियों पर बोली लग रही है। मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जिनमें देशी और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन में 10 फ्रैंचाइजी के बीच खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ मचेगी। सभी टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी खरीद पाएंगी। इस हिसाब से 2 दिन तक चलने वाले मेगा ऑक्शन में लगभग 200 खिलाड़ियों के बिकने की संभावना है। सभी 10 टीमें ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं, ऐसे में 204 खिलाड़ी ही अधिकतम खरीदे जा सकेंगे।
पंजाब ने चहल को खरीदा
IPL के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल आखिरकार 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स में शामिल हो गए हैं।