December 23, 2024

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के वाहन सड़क हादसे का शिकार,काफिले की करीब चार गाड़ियां टकरा गई आपस में

0
IMG_20241124_192534

बलरामपुर – जिले में आज  महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के वाहन सड़क हादसे का शिकार हाे गई।  दुर्घटना उस समय हुई जब मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े कुसमी जा रही थीं। घटना चारगढ़ के पास राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई।

जानकारी के अनुसार, मंत्री के वाहन को एक क्लीनिकल लोड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मंत्री राजवाडे़ के काफिले की करीब चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। राजपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है। स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के कारण मंत्री के काफिले को कुछ समय के लिए रोका गया। फिलहाल, मंत्री सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed