December 23, 2024

इस एक्ट्रेस ने खोला अपने जीवन का रहस्य… बताया, मुझे इन तीन कामों में सेक्स से भी ज्यादा मजा आता है

0
images (38)

मुम्बई: मायानगरी बॉलीवुड की एक टाॅप हीरोईन ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उसे तीन कामों में सेक्स से भी ज्यादा मजा आता है। यह तीन काम क्या हैं और कौन है यह बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री आईए आपको भी बताते हैं। दरअसल ये अभिनेत्री हैं आज की सुपर स्टार कियारा आडवाणी….. जिन्हें आप तमाम फिल्मों में देख चुके हैं और करोडों लोग इनके दीवाने हो रहे हैं। कियारा आडवाणी ने  कबीर सिंह की प्रीति बनकर दर्शकों को ऐसा छाप छोड़ा है कि हर किसी को अब वैसी ही बंदी चाहिए।

कोरोना संक्रमण के दौर में कियारा जहां अपनी फिल्म लक्ष्मी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं एक हालिया वीडियो में उन्होंने उन तीन चीजों का जिक्र किया है, जिसे वह सेक्स से भी बेहतर मानती हैं। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से कियारा आडवाणी चर्चा में आईं। कबीर सिंह में प्रीति के किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया, वहीं अब 9 सितंबर को कियारा की नई फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले दोनों गुड न्यूज में एकसाथ नजर आए थे।

बहरहाल, रिलीज से ठीक पहले कियारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रही हैं कि तीन ऐसी चीजें हैं, जिनमें उन्हें सेक्स से ज्यादा मजा आता है।कियारा का यह वीडियो ट्विक इंडिया ने शेयर किया है। कियारा इसमें कुछ मजेदार सवालों के जवाब दे रही हैं। कियारा से पूछा जाता है कि यदि उन्हें कोई कीट या कीड़ा बनने का मौका मिले तो वह क्या बनना चाहेंगी, कियारा इस पर जवाब देती है कि वह कैटरपिलर यानी इल्ली बनना चाहेंगी ताकि वह बाद में ततिली बन सके। इसके बाद कियारा से पूछा गया कि वह कौन सी तीन चीजें हैं, जिन्हें वह बेहतरीन सेक्स से भी बेहतर मानती हैं?

इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा कि वह शानदार पिज्जा, शॉपिंग और एक अच्छी फिल्म, इन तीन चीजों को बेहतरीन सेक्स से भी बेहतर मानती हैं। इस वीडियो में आगे कियारा से पूछा जाता है कि क्या उनके साथ जिंदगी में कभी ऐसी कोई घटना घटी है, जिसमें उन्हें लगा कि वह मरते-मरते बची हैं। कियारा ने ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया है।कियारा ने बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थीं, तब अपनी क्लासमेट्स के साथ वह एक ट्रिप पर गई थीं। ट्रिप पर उनके कमरे में आग लग गई थी। वह बहुत ही डराने वाली घटना थी और उन्हें लगा था कि उस दिन उनकी जान जा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed