पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,अब तक 5 नक्सलियों के शव समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
कांकेर – छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां सुरक्षाबलों के जवान और नक्सलियों की मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित माड़ जंगल में हो रही है। सुबह से इस इलाके में मुठभेड़ और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने बताया कि जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, इसके साथ मौके से 1 ऑटो मेटिक हथियार समेत कई और हथियार भी मिले हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए है। घायलो को एयरलिफ्ट के जरिए रायपुर रेफर किया गया है।