13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडाया पटवारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
जबलपुर – प्रदेश में रिश्वतखोरी पर सख्त एक्शन के बाद भी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों में भय नहीं है, लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ रही है बावजूद इसके बाद भी वे रिश्वत लेने की आदत से बाज नहीं आ रहे, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से सामने आ रही है, जहाँ आज एक बार फिर लोकायुक्त जबलपुर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी जितेंद्र पटेल जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पिता के नाम जमीन की बही बनाने के लिए पटवारी ने 13 हज़ार की रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी पटवारी सनी द्विवेदी कुंडम तहसील में पदस्थ है। जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी को लिखित में की थी।