राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंसा, कांग्रेस का आरोप…
![IMG-20241115-WA0016-780x470](https://i0.wp.com/bhupeshexpress.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241115-WA0016-780x470-1.jpg?fit=780%2C470&ssl=1)
गोंडा। राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है. ATS ने उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी है. बताया जा रहा है कि उनके चॉपर को हेलीपैड से उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला है और करीब आधे घंटे से ज्यादा समय से राहुल का हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा हुआ है. कांग्रेस ने इसके लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है. बता दें कि राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में रुका हुआ है. हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने पर कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति बताया है.
हेलीपैड के फुटेज आए सामने
मोदी के चैलेंज पर ‘सावरकर और बाल ठाकरे की जय’ बोलेंगे राहुल गांधी?
गोड्डा में खड़े राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर का फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के अंदर बैठे हुए हैं और गोड्डा से रवाना होने का इंतजार कर रहे हैं. हेलीपैड के आसपास राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी खड़े हुए हैं.