शराब पर सियासी घमासान, भाजपा विधायक के पोस्ट को पूर्व सीएम ने किया पोस्ट…तो अजय चंद्राकर ने किया पलटवार
रायपुर. शराब मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान जारी हैं…पूर्व सीएम ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है…जिसमें वह शराब के मुद्दे पर बयान दे रहे हैं…अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वीडियो पोस्ट पर अजय चंद्राकर ने पलटवार किया हैं…और कहा है कि….अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट और कांग्रेस के पेज पर शेयर करें. उन्होंने आगे कहा- पूर्व सीएम चुनौती स्वीकार करें. मर्दों जैसी राजनीति करें. नहीं, तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराए…
वहीं पूर्व सीएम की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो पर विधायक अजय चंद्राकर ने अपना पूरा वीडियो एक्स पर पोस्ट किया हैं…और चुनौती देते हुए कहा है कि.. इससे कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ आएगी, कि शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने कहा था.