थोक सब्जी व्यवसायी के घर डकैत की मंसा से आए पाँचो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरा: थोक सब्जी व्यवसायी बहुर सिंह सिन्हा पिथौरा के घर डकैती करने की नियत से आये पांचो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारदेर रात रात में पुलिस अधीक्षक महासमुंद को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक TS 09UC7918 पिथौरा में गुरूद्वारा के पास मेन रोड़ किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी है, बाहरी कार लग रही है तथा कार में चार-पांच व्यक्ति बैठे है, मुह में नकाब बाधे हुये है, काफी संदिग्ध लग रह है, कार से अंदर-बाहर हो रहे है।
सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेकर थाना पिथौरा को सूचना शीघ्र तस्दीक करने निर्देशित किया गया। जिसके तहत् थाना पिथौरा स्टाॅप द्वारा मौके पर पहुचकर, घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को चेक कर वाहन में बैंठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बंशीराम उर्फ करन पिता तेजराम जी खरखाटे उम्र 23 वर्ष सा0 मोहंजरी वार्ड नं0 19 थाना लांजी जिला बालाघाट म0प्र0, ऋषभ सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 25 वर्ष सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई, गुफरान अली पिता किसमत अली उम्र 20 सा. पावर हाउस जलेबी चैक कम्प 01 सड़क नं0 18 भिलाई का निवासी होना बतायें तथा अपने उपस्थिति का सही-सही जवाब नही दियें। जिससे पुलिस टीम को मौके पर पकड़े गये संदेहियों से संतोषप्रद जवाब नही मिलने से थाना लाया गया।