December 24, 2024

मरवाही में मतगणना हेतु प्रशिक्षण संपन्न: दिए गए कई अहम निर्देश… जाने विस्तार से

0
IMG-20201107-WA0041

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं डाक मतों की गणना समेत संपूर्ण मतगणना के दौरान सतर्कता संबंधी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा जिले के अधिकारियों को प्रदान किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मास्टर ट्रेनर यू एस अग्रवाल , श्रीकांत वर्मा एवं मनीष मिश्रा द्वारा मतगणना कार्य में संलग्न निर्वाचन कार्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों,प्रेक्षकों तथा अन्य प्रमुख अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण में ईव्हीएम से मतों की गणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना स्थल पर मतगणना स्टाफ की जिम्मेदारी, मतगणना स्थल पर जाने की पात्रता, मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ईव्हीएम से मतों की गणना हेतु अपनाई जानी वाली प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, परिणाम प्रदर्शन तथा संलग्न कर्मचारियों को मौके पर आवश्यक प्रपत्र पूर्ण करने, परिणामों का सारणीयन करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई। मतगणना में संलग्न सभी कर्मचारियों को सावधानी के साथ कार्य करने और किसी प्रकार की असुविधा एवं समस्या आने पर वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल लाना वर्जित है।

प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के समय के वैधानिक प्रावधानों, आधारभूत संरचना, सुरक्षा व्यवस्था, डाकमतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी के पर्चियों के अनवार्य सत्यापन हेतु प्रक्रिया, मतगणना केन्द्रों में आधारभूत संरचना, गणना कक्षों में प्रवेश, गणना केन्द्र में बैठक व्यवस्था की प्राथमिकता, गणना स्टॉफ, मतगणना की समाप्ति के पश्चात् ईवीएम तथा निर्वाचन सामग्रियों को मुहरबंद करने की प्रक्रिया, निर्वाचन परिणामों को घोषणा करने की प्रक्रिया, साथ ही परिणामों को रिपोर्ट करने की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया।

गणना कार्य में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित गणना प्रेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो आर्ब्जवर, ग्रुप-डी कर्मी, डीआईओ और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सीलिंग स्टॉफ, ईटीपीबीएस क्यूआर स्कैन, सुपरवाईजर, ईवीएम के परिवहन हेतु चतुर्थ वर्ग कर्मी, ईसीआईएल तकनीशियन, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्रवार एक रनर, उद्घोषक डाक विभाग के प्रतिनिधि, कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट्स, रिजर्व गणना स्टॉफ, प्रेक्षक सहायक, संचार प्रक्रिया हेतु बीएसएनएल एवं अन्य तकनीशियन्स, विद्युत सप्लाई हेतु सीएसईबी तकनीशियन्स, पेयजल एवं साफ-सफाई हेतु स्थानीय निकाय के कर्मचारी, मीडिया ब्रीफिंग एवं अन्य व्यवस्था, पेन, पेपरवेट, कटर, कार्बन, कोराकागज, कैल्कुलेटर इत्यादि आवश्यक स्टेशनरी, भूरे रंग के कागज, आरओ गोपनीय सील, लॉट से ड्रॉ हेतु बड़े आकार का पात्र, प्रत्येक हॉल में पर्याप्त रोशनी, पेयजल, ग्लास, चाय-नास्ता वितरण व्यवस्था, शौचालय, बैठक व्यवस्था इत्यादि अन्य सभी छोटी-बड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मरवाही पहुंचे मास्टर ट्रेनर्स ने स्पष्ट किया कि डाकमतपत्रों की गणना राजपत्रित अधिकारी करेंगे।यह भी बताया गया कि मतगणना केंद्र के भीतर हैण्डहोल्ड कैमरा ही ले जाने की अनुमति होगी और किसी भी प्रकार के ट्राईपोड कैमरा, औजार, पान, गुटखा, तंबाकू इत्यादि सामग्री नहीं ले जाया जा सकता।प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed