राजधानी रायपुर के आमानाका ओवरब्रिज के पास मिली महिला की लाश: दुष्कर्म की आशंका, इलाके में सनसनी
रायपुर: एक महिला की हत्या करने सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की पहचान काली बाई के रूप में हुई है, लेकिन घटना की जगह और हालात देखकर दुष्कर्म कर हत्या करने के एंगल में पुलिस जांच कर रही है। घटना राजधानी रायपुर के आमानाका ओवरब्रिज के पास की है, जहां महिला की क्षत विक्षत लाश मिली है, चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया है जानकारी मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।
महिला के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, काली बाई कोटा के मोतीलाल नगर की रहने वाली है। 42 साल की ये महिला कब कहां और कैसे इस जगह पहुंची या फिर किसी दूसरे जगह महिला की हत्या कर यहां फेंका गया है, पुलिस इस मामले में जांच जुटी है।