अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर ABVP के छात्रों ने किया उद्धव ठाकरे का पुतला दहन,नारे बाजी कर काँलेज के सामने किया प्रदर्शन
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव के दिग्विजय के साथ साथ धर्मनगरी डोंगरगढ मे महाराष्ट्र सरकार की पुलिस के द्वारा रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नव गोवस्वामी को दुर्व्यवहार पूर्वक बिना वारंट न्याय व्यवस्था के विरूद्ध गिरफ्तार करने का विरोध करते हुए अखिल्य भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनांदगांव और डोंगरगढ इकाई के छात्रों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए रैली लेकर उद्धव ठाकरे,राहूल गांधी के खिलाफ नारे बाजी कर दिग्विजय काँलेज के सामने और डोंगंरगढ मे तहसील कार्यालय के सामने पहचे औऱ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया औऱ महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई ।