CBI ने संभाली डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच
कोलकाता – के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उनकी बेरहमी से की गई हत्या मामले को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल पुलिस से मंगलवार को टेकओवर कर लिया। मामले में मंगलवार को ही कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इसके कुछ देर बाद ही सीबीआई ने इस मामले को कोलकाता पुलिस से टेकओवर कर लिया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मामले की जघन्यता को देखते हुए इसकी जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।
सीबीआई करेगी मामले की जांच
बुधवार सुबह यह स्पेशल टीम दिल्ली एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल पहुची। जहां कोलकाता जाकर टीम पूरे मामले की शुरू से लेकर अभी तक के कोलकाता पुलिस से सारे दस्तावेज लेकर जांच करना शुरू किया। टीम के साथ फॉरेंसिक साइंटिस्ट और मेडिकल टीम भी पहुची। टीम घटनास्थल पर भी जाएगी। जहां से सबूत के तौर पर कुछ नमूने उठाने की कोशिश की जाएगी। सीबीआई की इस स्पेशल टीम में सीबीआई ने अपने उन तेज-तर्रार अफसरों को शामिल किया है। जिन्होंने अपने हाथों में आने वाले अधिकतर केसों की जांच में सफलता हासिल करते हुए आरोपी पकड़े हैं।
पकड़े गए आरोपी की रिमांड ले सकती है सीबीआई
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की तरफ से इस मामले में जांच शुरू करने में कोई देरी नहीं बरती जाएगी। मामले में पहले ही पकड़े गए एक आरोपी को भी सीबीआई रिमांड पर लेगी। मामले में ऐसी बात भी सामने आ रही है कि महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या करने की इस जघन्य रेप-मर्डर मामले में एक से अधिक आरोपी हैं। सीबीआई इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच करेगी कि क्या घटना को एक ही आरोपी ने अंजाम दिया या फिर इसमें एक से अधिक आरोपी शामिल हैं।