माओवादियों ने सरपंच पति की हत्या,घटनास्थल पर फेका गया पर्चा
धमतरी– जिले में माओवादियों ने एक सरपंच पति की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने सरपंच पति पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। खल्लारी थाना क्षेत्र के करही गांव में बीती रात माओवादियों ने सरपंच के पति नीरेश कुंजाम को पुलिस का मुखबिर बताकर मार डाला।
माओवादियों की सीतानदी एरिया कमेटी ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है और घटनास्थल पर एक पर्चा फेंका गया है। जिसमें मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया गया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने पुलिस और प्रशासन पर गांवों में मुखबिरों का नेटवर्क तैयार करने का आरोप लगाया है। नक्सली संगठन ने पर्चे में लिखा है कि पुलिस ग्रामीणों को पैसा का लालच देकर नक्सली संगठन को नुकसान पहुंचा रही है। इधर, ग्रामीण की हत्या की सूचना पर धमतरी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु घटनास्थल पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके में मोबाइल नेटवर्क ठप्प होने के कारण अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।