छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फूटा लेटर बम, चुनाव में भूपेश बघेल को बताया हार का जिम्मेदार
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर लेटर बम फुटा हैं। इस बार राजीव भवन में बैठक के बीच गुमनाम पत्र आया, जिसमें न कोई नाम और पता लिखा था। जब पत्र को खोल के देखा गया तो उसमें साफ और स्पष्ट शब्दों में चुनाव में हार का जिम्मेदार भूपेश बघेल को बताया गया हैं। उसमें लिखा गया कि भूपेश बघेल के अहंकार की वजह से यह हार हुई हैं। भूपेश के करीबियों समेत महंत, अकबर, ताम्रध्वज पर भी निशाना साधा हैं। पत्र में कहा लिखा गया है कि महंत ने भूपेश और डहरिया को निपटाया हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम से लेटर लिखा गया हैं।