रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय संवर्ग के उप और अवर सचिवों केे तबादले किए हैं। ट्रांसफर लिस्ट में नीलम टोप्पो अब संसदीय कार्य विभाग के उप सचिव होंगे। वहीं 30 जून को रिटायर हुए अवर सचिव गृह मनोज श्रीवास्तव के स्थान पर डीएस ध्रुर्वे को पदस्थ किया गया है।