दिल्ली में सियासी हलचल तेज, एनडीए और इंडिया गठबंधन की अहम बैठक…राजधानी पहुंचेंगे नीतीश-तेजस्वी
लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित हो गए हैं। वहीं नतीजों के बाद दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है और नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आज दिल्ली में जहां एक तरफ एनडीए की बैठक हो रही है। तो वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी अपनी अहम बैठक करने जा रहा है।
दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वहीं वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं।