बैंड बाजा, फूलों की बरसात, मोदी-मोदी की गूंज… भाजपा दफ्तर में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. मुख्यालय परकार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वह यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी एनडीए को मिले जनता के समर्थन पर भी बात कर सकते हैं. कल बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की दिल्ली में एक बड़ी बैठक आयोजित की जानी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जनादेश के लिए लोगों का आभार जताया. पीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि देश की जनता जर्नादन ने एनडीए पर तीसरी बार विश्वास जताया है. यह अभूतपूर्व पल है. मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि हम नई ऊर्जा उमंग और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.