कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा दे सकते हैं इस्तीफा, सामने आई ये वजह
जयपुर: राजस्थान में बीजेपी को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। राज्य की 25 सीटों में बीजेपी को केवल 14 सीटें ही मिलीं। जिसके बाद खबर सामने आई है कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज इस्तीफा दे सकते हैं।
क्या है इस्तीफा देने की वजह?
दरअसल पूर्वी राजस्थान में सारी सीटें बीजेपी हार गई है। यहां 7 सीटों की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा को दी गई थी लेकिन ये सीटें बीजेपी हार गई। लिहाजा अब किरोड़ी लाल मीणा आज इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। उन्होंने ऑफ रिकॉर्ड ये बात कही है कि वह अब इस्तीफा देंगे।