CG Naxalite Breaking : पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में सात माओवादी ढेर, 2 के शव बरामद, गोलीबारी जारी….
नारायणपुर। CG Naxalite Breaking : दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
खबर है कि अभी भी इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. घटना स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिया गया है. वहीं 10 से 12 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है.
CG Naxalite Breaking : बता दें नारायणपुर और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16, और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्चिंग अभियान पर निकली थी. इसी दौरान अबूझमाड़ इलाके में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ.