CG ACCIDENT : आखिर कब तक…. 40 ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 5 की हालत गंभीर
कोरबा। CG ACCIDENT : जिले में बड़ा हादसा हो गया है, लेमरू थाना क्षेत्र के सतरेंगा में एक तेज रफ्तार भरी पिकअप अनियंत्रित होकर जा पलटी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल है. जिसमें महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाकर जाँच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में 40 लोग सवार होकर सतरेंगा से दीपका झाबर चौथिया जा रहे थे. बताया जा रहा कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था, जिसकी लापरवाही से पिकअप पलट गया, घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 की हालत गंभीर है. राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.