RAIPUR NEWS: बाइक चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद…अब चौक चौराहों पर शातिर 48 चोरों को पकड़ने लगाए गए पोस्टर
रायपुर । राजधानी में लगातार दोपहिया चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है। रोज दो से तीन दोपहिया वाहन चोरी जाने की शिकायत से अफसर परेशान हैं। पुलिस का दावा है कि लोकल के साथ कुछ बाहरी गिरोह सक्रिय होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइक के साथ कुछ लोकल चोर है
अब .बाइक चोरों को पकड़ने में नाकाम रायपुर पुलिस ने लिया शहर की जनता का सहारा ले रही है । शहर के कई चौक चौराहों पर बाइक चोरों को पकड़ने के लिए लगाए पोस्टर। बता दे पोस्टर में शातिर 48 बाइक चोरों के लगाई तस्वीरें वहीं संदेहियो की नामजद तस्वीरें पुलिस के पास होने के बावजूद शातिर चोरों को पकड़ने में नाकाम हुई रायपुर पुलिस शहर में रोजाना 4-5 बाइक चोरी होने से परेशान होकर पुलिस ने जनता की शरण ली है ।