December 23, 2024

संबित पात्रा बोले- भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त:बाद में माफी मांगी, कहा- 3 दिन उपवास रखकर पश्चाताप करूंगा; पुरी से चुनाव लड़ रहे

0
Screenshot_20240521_151114_Gallery

ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने सोमवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।

पात्रा के बयान पर ओडिशा के CM नवीन पटनायक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने आपत्ति जताई। इसके बाद पात्रा ने माफी मांग ली।

संबित पात्रा ने रात 1 बजे वीडियो जारी कर कहा- आज महाप्रभु जगन्नाथ को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उसको लेकर मेरा मन दुखी है। मैं जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती को सुधारने और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन उपवास करूंगा।

संबित पात्रा का यह बयान 20 मई को तब आया, जब PM मोदी उनके समर्थन में रोड शो करने खुद पुरी पहुंचे थे। पुरी लोकसभा सीट पर छठे फेज यानी 25 मई को वोटिंग होगी

ओडिशा CM बोले- भाजपा नेता ने भगवान का अपमान किया
संबित पात्रा के बयान को लेकर CM नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा- महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं। महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है।

इससे दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओडिया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। भगवान जगन्नाथ ओडिया अस्मिता के सबसे महान प्रतीक हैं। भाजपा नेता ने ओडिया अस्मिता को चोट पहुंचाई है। राज्य के लोग इसे याद रखेंगे।

पटनायक के पोस्ट पर पात्रा ने लिखा- आज पुरी में PM मोदी के रोड शो की सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को बयान दिया। हर जगह मैंने कहा कि मोदी जी महाप्रभु जगन्नाथ के भक्त हैं। एक जगह गलती से मैंने उलटा बोल दिया। हम सब की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है। इसे मुद्दा न बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed