CG ACCIDENT BREAKING UPDATE : कवर्धा हादसे में 18 लोगों की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा घटनास्थल रवाना
कवर्धा। CG ACCIDENT BREAKING : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहें बैगा आदिवासियों की पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में जा गिरी, इस दर्दनाक हादसे में 14 महिला, 4 पुरुष समेत 18 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 लोग घायल है. इस घटना में 18 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताया है, और घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए है.
वहीं इस दर्दनाक घटना में 18 लोगों की मौत पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शोक जताया है, और मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल का जायजा लेने रवाना हो गए है.
बता दें कुकदूर थाना जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहें 35 से 40 बैगा आदिवासियों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फिट गढ्ढे में जा गिरी, इस हादसे में 14 महिला, 4 पुरुष समेत 18 लोगों की मौत हो गई है, सभी लोग सेमहारा गांव के निवासी है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवा रहे है.