CG ACCIDENT BREAKING : कवर्धा में दर्दनाक हादसा; तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहें आदिवासियों की पिकअप खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, 7 घायल, मची चीख-पुकार
कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहें बैगा आदिवासियों की पिकअप वाहन खाई में जा गिरी, इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 7 घायल बताए जा रहे है. पिकअप वाहन में 35 से 40 महिला पुरुष सवार थे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार, जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहें बैगा आदिवासियों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फिट गढ्ढे में जा गिरी, इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 घायल है. सभी लोग सेमहारा गांव के निवासी है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही मौके पर कुकदूर थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवा रहे है।