Chhattisgarh Crime: पेट्रोल टैंक में लूटपाट के अपराध को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बेखौप होकर तोड़फोड़ लूटपाट को दिया था अंजाम
छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh Crime: आए दिन चोरी लूटपाट के मामले लगातार सामने आ रहा. शहर हो या गांव चोरी का वारदात थमनें के नाम ही नही ले रही. मानो खाकी का खौफ का भय अपराधियों को है ही नही और बड़े ही सीना तान मारपीट लूटपाट कर चोरी के अपराध को अंजाम दिया जा रहा. ताजा मामला है धमतरी के पीपरछेड़ी देमार की जहा शुक्रवार को फियूल टैंक पर तोड़फोड़ लूटपाट हुआ. जिनका खुलासा किया गया है.
दरअसल पीपरछेड़ी देमार पर स्थित फ्यूल टैंक में 6 उत्पाती लोग पेट्रोल डलाने आए हुए थे तभी दोनो के बीच में विवाद होने लगा विवाद इतना बड़ गया की आरोपियों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और गल्ले में रखे 30 हजार को लेकर फरार हो गए. इसके बाद पेट्रोल पम्प के मालिक ने देखा की गल्ले से पैसा गायब है जिनके बाद प्रार्थी पम्प के मालिक दिनेश कुमार ने अर्जुनी थाना जाकर शिकायद दर्ज करवाई पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के पतासाजी में जुट गए तभी खबर मिली की सभी आरोपियों को कही देखा गया है साथ ही सीसीटीवी के मदद से आरोपीगढ़ तक पहुंचा गया.
बताया जा रहा है पुलिस ने 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार किया है जबकि 2 नाबालिक अब भी फरार है. जिन्हे पुलिस ने दावे किया है की फरार आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले ली जाएगी.बहरहाल पुलिस इन चारो आरोपियों के खिलाप चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.