December 24, 2024

छुटि्टयों के साथ ही समर कैंप शुरू, बच्चे ले रहे ज्ञान: समर कैम्प में रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों के व्यक्तित्व का भी होगा विकास- कलेक्टर अग्रवाल

0
IMG_7390-860x573

गरियाबंद / राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार एवं कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के पांचों विकासखण्ड के सात शालाओं में संचालित पीएमश्री स्कूल के बच्चों के समर कैंप का आयोजन 16 से 18 मई तक आदर्श कन्या आश्रम बारूका में किया गया। जिसमें बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आज समर कैंप के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विधाओं में सीखें गए कलाओ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में ऐसे समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही उपयोगी बताया। शिक्षकों को ऐसे कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित भी किया। कलेक्टर अग्रवाल ने  समर कैंप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी श्री के एस नायक सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

समर कैंप के आज तृतीय एवं अंतिम दिवस में संगीत, नृत्य, ड्राइंग पेंटिंग, लेखनकार्य, मेहंदी, नाटक,आदि विधाओं के साथ साथ कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज, लूडो एवं कैरम खेल की बारीकियों से भी बच्चों को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत ने बच्चों के उन्मुखीकरण के लिए ऐसे कार्यक्रम को मील का पत्थर बताया तथा प्रशिक्षक गण, सहयोगी शिक्षकों, एवं संकुल समन्वयकों को समर कैंप के सफल संचालन के लिए बधाई दी ।

उक्त कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुरा, बीआरसी छुरा, विभिन्न विकासखंडों से आए

शिक्षकगण एवं विकासखंड गरियाबंद के संकुल समन्वयकगण भी उपस्थित रहे जिन्होनें अपने महत्वपूर्ण योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महति भूमिका का निवर्हन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed