CG CRIME NEWS : बाइक चोर गिरोह का खुलासा, छह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 15 बाइक बरामद
धमतरी। CG CRIME NEWS : जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार शिकायत दर्ज की जा रही थी कि कुछ बाइक चोर गिरोह सक्रिय है जो बाइक चोरी को अंजाम देते हैं शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए मुखबिर को सक्रिय किया, कुछ जानकारी पुलिस के हाथ लगी पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर बारी-बारी से पूछताछ शुरू की जिसमें 6 आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा और आरोपियों के पास से 15 मोटरसाइकिल जब्त किया गया, जिसमें कुछ मोटरसाइकिल के मालिक के नाम सामने नहीं आ रहे हैं, जिसे माननीय न्यायालय में पुलिस ने आरोपी को पेश किया है और आगे की कार्यवाही में जुड़ गए।