December 24, 2024

CG NEWS : नारायणपुर के कांग्रेस नेता की हत्या करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए, मास्टर माइंड अब भी गिरफ्त से बाहर 

0
WhatsApp-Image-2024-05-16-at-1.14.28-PM-1-860x484

बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या मामले में बिलासपुर से 2 आरोपियों विश्वजीत नाग और जसप्रीत सिंह जस्सी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले के फरार मास्टर माइंड मनीष राठौर की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि वारदात में ये शामिल थे और रायपुर, बिलासपुर नेशनल हाईवे के रास्ते भागने के फिराक में थे, तभी नारायणपुर पुलिस से मिली इनपुट के आधार पर बिलासपुर पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ पाराघट टोल प्लाजा के पास से कार में सवार बदमाशों को धरदबोचा। आरोपी टोल प्लाजा को तोड़कर भागने के फिराक में थे, कि इसी दौरान पुलिस के जवान ने कार के भीतर बैठे आरोपी जसप्रीत को कार से बाहर खींचा तो दूसरे आरोपी मनीष और विश्वजीत नाग कार लेकर फरार हो गए। देर रात सघन चेकिंग के दौरान आरोपी विश्वजीत नाग को भी पुलिस ने पकड़ लिया, वहीं पूरी हत्या का मास्टर माइंड मनीष राठौर कार छोड़ कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। इधर पकड़े गए दोनों आरोपी को पुलिस नारायणपुर लेकर रवाना हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात के पीछे की मुख्य वजह व्यापारिक, आपसी प्रतिस्पर्धा को बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed