CG ACCIDENT BREAKING: जांजगीर चांपा में हादसा : चालक को आई झपकी, सड़क किनारे नाली में जा पलटी बाराती कार, सभी 9 लोगों को आई मामूली चोट
जांजगीर चांपा। पामगढ़ के सासहा रोड के जगन तालाब के पास सड़क किनारे नाली में जा बाराती कार पलट गई । बताया जा रहा है चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। घटना में चालक बाल बाल बच गया।
धनगांव से भैंसो ग्राम वापस आने के दौरान यह हादसा हुआ है सभी को मामूली चोट आई है। 9 लोगों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।