Chhattisgarh Crime News : जिंदल कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, ट्रेनिंग के नाम पर की 10 हजार की डिमांड
रायगढ़। Chhattisgarh Crime News : जिले में जिंदल कंपनी में नौकरी लगाने के नाम से युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। किरोड़ीमल मे बकायदा ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर पैसो की डिमांड की जा रही है। जिंदल मे नौकरी पाने की लालसा में युवा भवानी ट्रेडर्स के झांसे मे आकर हज़ारो रुपए दे चुके है।
सक्ती के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसे जिंदल कंपनी मे नौकरी लगाने के नाम से भवानी ट्रेडर्स किरोडीमल बुलाया गया जंहा पहले फार्म के नाम परफिर इंटरव्यू के नाम पर पैसे लिए गए। इसके बाद युवक से ट्रेनिंग के नाम से 10 हज़ार रुपए की डिमांड की गई। युवक ने ज़ब अपनी जॉब से संबंधित जरूरी दस्तावेज मांगे तो भवानी ट्रेडर्स द्वारा तालमटोल किया जाने लगा जिसके बाद युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने अपनी आपबीती मीडिया के सामने साझा की
बता दें कि किरोड़ीमल नगर मे संचलित हों रहे भवानी ट्रेडर्स मे सैकड़ो युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। छत्तीसगढ़ हीं नहीं बल्कि अन्य प्रांतो से भी युवक युवतिया जिंदल मे नौकरी पाने की आस लिए यंहा ट्रेनिंग लें रहे है।
हालांकि यह मामला अबतक पुलिस की नज़र मे नहीं आया है लेकिन शायद अब शासन प्रशासन इस तरह के गोरखधंधे पर लगाम लगाने पहल कर सकती है। क्योकि किरोड़ीमल के भवानी ट्रेडर्स का संचालक रायगढ़ के एक बड़े लूट कांड का आरोपी रहा है। पुलिस को किरोड़ीमल मे हुए एटीएम लूटकण्ड के आरोपी वरुण सिंह के द्वारा संचालित भवानी ट्रेडर्स की जाँच पड़ताल करनी चाहिए ताकि जिंदल मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए जाने के इस मामले का खुलासा हों पाएगा।