December 24, 2024

CG NEWS : बिलासपुर सिम्स अस्पताल में एसी से कॉपर वायर चोरी, कलेक्टर अवनीश शरण ने किया औचक निरिक्षण, अब सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज

0
WhatsApp-Image-2024-05-14-at-1.51.55-PM-860x555

बिलासपुर। CG NEWS : विगत दिनों सिम्स अस्पताल में लगे एसी के कॉपर वायर चोरी होने की घटना के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने सिम्स का औचक निरीक्षण किया। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी बुंदेला सर्विसेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। कलेक्टर ने सभी 18 एसी के अविलंब मरम्मत के निर्देश दिए हैं। सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने अस्पताल में घूम-घूमकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने अस्पताल में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये जा रहे टॉयलेट को हर हाल में इस महीने की 25 तारीख तक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आपात चिकित्सा मेल एवं फीमेल वार्ड का जायजा लिया।  कलेक्टर ने लेबर वार्ड का भी जायजा लिया। वहां कूलर में पानी की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने इसके अलावा एमआरडी कक्ष, आई वार्ड, आईसीयू, मनोरोग वार्ड, टीबी चेस्ट वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड सहित अस्पताल के अन्य वार्डाें का बारीकी से निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed