PM Narendra Modi Nomination: गंगा स्नान, भैरव मंदिर में दर्शन… फिर ‘पुष्य नक्षत्र’ में पीएम मोदी भरेंगे काशी से नामांकन, CM साय समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. आज वह पर्चा भरेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में रोड शो किया. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी की
पीएम मोदी थोड़ी देर में दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे. पीएम गंगा सप्तमी पर मां गंगा का पूजन करेंगे. गंगा सप्तमी को गंगा के अवतरण का दिन माना जाता है. इस दिन का बड़ा महत्व है इसलिए प्रधानमंत्री मां गंगा का पूजन करने घाट पर आएंगे.
ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
– काशी में सुबह 9:10 बजे गंगा पूजन करेंगे
– सुबह 10.15 बजे काल भैरव के दर्शन करेंगे
– सुबह 11:40 बजे नामांकन दाखिल करेंगे
– दोपहर 12:15 बजे BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
नामांकन से पहले गंगा स्नान करेंगे पीएम
नामांकन से पहले पीएम मोदी गंगा स्नान करेंगे. वह दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करने के बाद काल भैरव से आशीर्वाद लेंगे. पीएम करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पीएम की नामांकन प्रक्रिया के दौरान शामिल रहेंगे